मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार देर रात जोशीमठ में राहत शिविर का दौरा किया और वहाँ रुके लोगों से मिले
मुख्यमंत्री ने आज जोशीमठ में अपने दिन की शुरुआत नरसिंह मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना से की
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 जनवरी, 2023, गुरुवार, जोशीमठ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ की स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। वह भू-धसाव से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मद्दत एवं राहत का भरोसा दिला रहे हैं।
भू-धंसाव के संकट से घिरे जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार ग्राउंड जीरो पर पहुँचे हैं। आज बृहस्पतिवार को वह नरसिंह मंदिरपहुँचे और यहाँ पूजा-अर्चना की।
विदित रहे कि भू-धंसाव के संकट का सामना कर रहे जोशीमठ में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी स्थित नृसिंह मंदिर परिसर में दरारें आ गई हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर में विराजमान रहती है।
अपने समस्त कार्यक्रमों को स्थगित कर जोशीमठ पहुँचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “मैं एक-एक पल की रिपोर्ट लेने आया हूँ। मेरी पहली चिंता आज सिर्फ जोशीमठ है। सुबह से कई कार्यक्रम लगे थे लेकिन मुझे लगा कि इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ रहना चाहिए। भू-धंसाव से प्रभावित प्रत्येक परिवार को राहत देना सरकार का पहला लक्ष्य है। सभी भवनों को तोड़ना सरकार का लक्ष्य नहीं है। सरकार ने प्रभावितों के पुनर्वास व मुआवजे के लिए कमेटी बना दी है।”
40 total views, 1 views today