उत्तराखण्डताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ
राज्यसभा सांसद प्रत्याशी डॉ० कल्पना सैनी के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 मई 2022, मंगलवार, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को विधानसभा में डॉ० (श्रीमती) कल्पना सैनी राज्यसभा सांसद प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनायें दी।
नामांकन से पूर्व डॉ० (श्रीमती) कल्पना सैनी ने मुख्यमंत्री से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में भेंट की।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ० धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सांसद नरेश बंसल, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक खजान दास सहित अन्य महानुभाव उपस्थित थे।
263 total views, 1 views today