मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन पर होने वाली फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के लिए सभी महकमों को दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 जुलाई 2022, सोमवार, देहरादून। सरकारी खर्चों में मितव्ययता की सलाह तो मंत्री से लेकर अफसर तक, सभी देते हैं, लेकिन इन पर अमल अकसर होता नहीं। इस बार स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहल की और जो कदम उठाया, वह सच में सराहनीय है, बशर्ते इसके लिए महकमे कदम बढ़ाएं।
मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन पर होने वाली फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने के लिए सभी महकमों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने आयोजन मुख्यमंत्री आवास के आडिटोरियम, जिसे मुख्य सेवक सदन नाम दिया गया है, में करें।
अब इस तरह के आयोजनों की पूरी व्यवस्था मुख्यमंत्री आवास में पहले से ही है, तो सोचिए, इससे कितना खर्च बचेगा। अभी तक तो होड़ लगी रहती है कि इस महकमे ने तीन सितारा होटल में कार्यक्रम किया, तो अन्य चार और पांच सितारा व्यवस्था की जुगत में लग जाते हैं। महत्वपूर्ण बात कि यह व्यवस्था राजधानी से लेकर जिलों तक में लागू होगी।
43 total views, 1 views today