उत्तराखण्डशैक्षिक गतिविधियाँ
रुड़की की छवि का लोको पायलट के लिये हुआ चयन
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून । रुड़की, उत्तराखण्ड की छवि कैथ ने देश की बेटियों के लिए मिसाल कायम की है। छवि का चयन लोको पायलट के लिए हुआ है। अब वह ट्रेन चलाएंगी। छवि रुड़की क्षेत्र की अकेली ऐसी लड़की है, जिसका चयन लोको पायलट के रूप में हुआ है ।
लोको पायलट के लिये 70 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 65 हजार परीक्षार्थियों ही सफल हो पाये थे । छवि के पिता अनिल कैंथ रुड़की स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। छवि कैथ ने अपनी इस कामयाबी से न केवल परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि शहर व समाज की अन्य बेटियों के लिए भी मिसाल कायम की है।
111 total views, 1 views today