22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, केदारनाथ धाम के लिए भक्तों में दिखा सबसे अधिक उत्साह
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अप्रैल 2023, ऋषिकेश। इस वर्ष भी चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आ रहा है। अब तक चारधाम यात्रा के लिए 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। सोमवार शाम तक 15 लाख 20 हजार 610 तीर्थ यात्री चारधाम आने के लिए अपना पंजीकरण करा चुके थे।
सबसे अधिक उत्साह केदारनाथ की यात्रा के लिए देखने को मिल रहा है। बाबा केदार के दर्शन के लिए सबसे अधिक पांच लाख 40 हजार 286 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए साढ़े चार लाख, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए दो लाख 39 हजार और गंगोत्री धाम के लिए दो लाख 77 हजार तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए 21 फरवरी को, जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए 16 मार्च को आनलाइन पंजीकरण खोले गए थे। 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। ऋषिकेश से यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 21 अप्रैल को रवाना होगा। चारधाम के अलावा हेमकुंड साहिब के लिए 7,141 तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
“चारधाम यात्रा के लिए शीघ्र ही ऋषिकेश में फोटोमैट्रिक पंजीकरण भी खोल दिया जाएगा। इसके लिए यात्रा ट्रांजिट कैंप में काउंटर तैयार हैं। चारधाम यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।” : वाईके गंगवार, संयुक्त निदेशक
चारधाम यात्रा
- 22 अप्रैल को खोले जाएंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट
- 25 अप्रैल को जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट
- 27 अप्रैल को खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
यात्री पंजीकरण
- गंगोत्री: 2,77,084
- यमुनोत्री: 2,39,961
- केदारनाथ: 5,40,286
- बदरीनाथ: 4,56,128
- हेमकुंड साहिब: 7,141
केदारनाथ के लिए हेली बुकिंग
- 6263 यात्रियों की 25 से 30 अप्रैल तक हुई बुकिंग
- 09 हेलीपैड से आठ कंपनियों को मिली है उड़ान की अनुमति
- 7740 गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम का दोनों तरफ का किराया
- 5500 फाटा से केदारनाथ धाम का दोनों तरफ का किराया
- 5498 सिरसी से केदारनाथ धाम का दोनों तरफ का किराया
मंगलवार दोपहर 12 बजे केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग के लिए विंडो खोली जाएगी। इस बार एक से सात मई तक के लिए यात्रियों की बुकिंग की जाएगी। इसके लिए https://heliyatra.irctc.co.in पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। आप http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हेली टिकट की बुकिंग के लिए बुकिंग आइडी बनानी होगी। एक आइडी से आप छह यात्रियों की बुकिंग कर सकते हैं।
व्यावसायिक वाहनों की स्थिति
- 20 केंद्रों पर ग्रीन कार्ड बनाने की सुविधा
- 713 ग्रीन कार्ड अब तक हुए जारी
- 695 उत्तराखंड के वाहनों को जारी हुआ ग्रीन कार्ड
- 272 ग्रीन कार्ड ऋषिकेश कार्यालय से किए गए जारी
- 84 बस को ग्रीन कार्ड
- 83 मिनी बस को ग्रीन कार्ड
- 87 मैक्सी को ग्रीन कार्ड
- 441 टैक्सी को ग्रीन कार्ड
- 18 अन्य प्रदेशों के वाहनों को मिले ग्रीन कार्ड
संचालन की अनिवार्य शर्तें
- व्यावसायिक वाहनों के संचालन के लिए ग्रीन और ट्रिप कार्ड अनिवार्य है
- ग्रीन कार्ड में दर्ज होती हैं वाहनों का पंजीकरण, फिटनेस, बीमा तथा अन्य जानकारियां
- ट्रिप कार्ड से पता चलता है कि यात्रा रूट पर वाहन कितनी बार गया है
- कोई भी वाहन 10 दिन से पहले ट्रिप कार्ड प्राप्त नहीं कर सकता
- वाहनों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) भी अनिवार्य किया गया है
- बिना जीपीएस केंद्र से जारी नहीं हो रहे ग्रीन कार्ड
ग्रीन कार्ड बनाने के लिए आधिकारिक बेवसाइट http://greencard.uk.gov.in पर जाकर वाहन का नंबर और चेसिस नंबर डालें। इससे आपके वाहन की सारी जानकारी साफ्टवेयर पर अपलोड होने के साथ कागजात की जांच भी हो जाएगी। यहां आनलाइन फीस जमाकर रसीद लें। यह रसीद लेकर आरटीओ कार्यालय जाएं, जहां वाहन की फिटनेस के बाद ग्रीन कार्ड जारी कर दिया जाएगा। वहीं ट्रिप कार्ड के लिए बेवसाइट पर बने आप्शन पर जाएं।
210 total views, 1 views today