भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, अमित शाह-सुवेंदु अधिकारी समेत कई नेता नड्डा के घर पहुंचे
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 मार्च 2021, शनिवार, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आयोजित हो रही है। इससे पहले शुक्रवार की रात को नड्डा के आवास पर शाह और केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन एवं मुरलीधर राव की मौजूदगी में टिकटों पर चर्चा हुई।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जितेंद्र सिंह, असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, उनके कैबिनेट सहयोगी हिमंत बिस्वा सरमा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं। इसके अलावा भाजपा नेता मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी दिल्ली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के निवास पर पहुंच गए हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा है कि हमने चुनाव के पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों पर फैसला किया है।
44 total views, 1 views today