5 अगस्त (बुधवार) को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि-पूजन के सुअवसर पर अपने घरों में दिए जलाकर दीपावली मनायें : मुख्यमंत्री
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 4 अगस्त 2020, देहरादून। बुधवार, 5 अगस्त का दिन भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है। देशवासियों में अत्यधिक उत्साह हैं। यह एक स्वर्णिम युग की शुरुवात हैं। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु भूमि-पूजन कर शिलान्यास करेंगे। यह पल देशवासियों के लिए खुशियों का पल है और हर देशवासी इसे दीवाली के तौर पर मनाने के लिए अति उत्सुक है।
मा० मुख्यमंत्री ने आज सचिवालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, ‘बुधवार 5 अगस्त को देश के लिए स्वर्णिम अवसर आ रहा है। जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिए, सैकड़ों युद्ध इसके लिए लड़े गए। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि हम इस अवसर पर अपने घरों में दीपावली मनायें, दिये जलाएं। भगवान श्रीराम दुनिया के एकमात्र ऐसे चरित्र हैं, जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जाना जाता है। उन्होंने भगवान श्रीराम जन्मभूमि के लिए बलिदानियों का स्मरण भी किया। इस सुअवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि वह बुधवार, 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के सुअवसर पर अपने घरों में दिए जलाकर दीपावली मनायें।
[box type=”shadow” ]
“अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 5 अगस्त को करने जा रहे हैं। अयोध्या में बनने वाला श्रीराम का भव्य मंदिर करोड़ो लोगों की आस्था से जुड़ा है। देश और समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों में इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण इस पावन अवसर पर हम सभी का वहाँ उपस्थित रहना सम्भव नहीं है। इसलिए आइये, हम सभी प्रभु श्रीराम का स्मरण अपने घरों में ही करें तथा कल 5 अगस्त शाम को अपने घरों में एक-एक दीप अवश्य जलायें। श्रद्धा और उत्साह के दीप से सम्पूर्ण भारतवर्ष को प्रकाशमान करें।”……….मुख्यमंत्री[/box]
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास 5100 घी के दीयों से जगमगाएगा। उधर, प्रदेश भाजपा कार्यालय पर दीपोत्सव के साथ सुंदर कांड का पाठ होगा। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार दर्शन सिंह रावत के मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश वासियों से भी घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की है। उधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के निर्देश पर प्रदेश और जिला कार्यालय में दीपोत्सव व रंगोली के कार्यक्रम होंगे। इस दौरान सुंदर कांड का पाठ होगा। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन), वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन के अवसर पर बुुधवार को संस्कृति विभाग के माध्यम से गढ़वाली रामायण का प्रसारण किया जाएगा। दूरदर्शन पर शाम 7:30 बजे से 8.00 बजे तक प्रसारण किया जाएगा।
77 total views, 1 views today