सीडीओ डॉ० संदीप तिवारी ने जनपद में ‘सरकार जनता के द्वार’ तहत कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जुलाई 2023, बुधवार, भीमताल/नैनीताल। जनपद में सरकार जनता के द्वार तहत कार्यक्रमों के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी ने दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद की समस्त न्याय पंचायत के एक ग्राम पंचायत/ग्राम में समस्त विभागों की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ० तिवारी ने नोडल अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि शिविर में विधायक,प्रमुख एवं जनप्रतिधिनियों की उपस्थिति हेतु सम्बन्धित गणमान्य व्यक्तियों बहुउदेशीय शिविर में प्रतिभाग करने हेतु सूचना अनिवार्य रूप दें। डॉ० संदीप तिवारी ने कहा कि जिन ग्राम सभाओं में बहुउददेशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है उन शिविरों मेे जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान के साथ ही ग्रामीणों को शिविर में प्रतिभाग करने हेतु सूचनाये देना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरकार जनता के द्वार तहत कार्यक्रम में ले सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बहुउद्देशीय शिविर में समस्त विभागों के खण्ड/न्याय पंचायत स्तर के अधिकारी/कार्मिक विभागीय योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी, योजनाओं के स्वीकृत पत्र/अन्य सामग्री का वितरण आदि तथा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही शिविरों के नोडल अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी होंगे। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी शिविर की सूचना अधोहस्ताक्षरी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सूचना अधिकारी को भी मेल के माध्यम से देना सुनिश्चित करेंगे।
7,268 total views, 1 views today