उत्तराखण्डपर्यावरण
जिम कॉर्बेट में पेड़ कटान व अवैध निर्माण की होगी सीबीआई जाँच
हाईकोर्ट ने सीबीआई निदेशक को दिए जाँच के आदेश
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 6 सितम्बर 2023, नैनीताल। हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में अवैध पेड़ कटान व निर्माण की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिये है। इस मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत कुछ आईएफएस व अन्य अधिकारियों की मुश्किलें बढ़नी तय है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश आलोक वर्मा की खंडपीठ ने यह फैसला दिया इस बहुचर्चित मामले में याचिकाकर्ता अनु पंत ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सीबीआई जांच की मांग की थी।
अभी इस मामले की विजिलेंस जांच कर रही है। इस मामले में पूर्व आईएफ़एस किशन चंद जेल जा चुके हैं।
हाल ही में, विजिलेंस ने पूर्व मंत्री हरक के प्रतिष्ठान से दो जेनरेटर बरामद किये थे।
109 total views, 1 views today