ताज़ा खबरेंदेश
सीबीआइ ने ममता सरकार के तीन मंत्री समेत चार नेताओं को किया गिरफ्तार
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 मई 2021, सोमवार, कोलकत्ता। नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार सुबह ममता सरकार के तीन मंत्री समेत चार नेताओं को गिरफ्तार किया है। इनमें मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकीम तथा विधायक मदन मित्रा शामिल हैं। माना जा रहा है कि सीबीआइ आज ही इन्हें कोर्ट में पेश करेगी तथा आज ही उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। तीनों मंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नजदीक समझे जाते हैं।
विदित रहे कि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में आरोपित तत्कालीन चार विधायकों के खिलाफ सीबीआइ को आरोपपत्र दाखिल करने की अनुमति दे दी थी। चार विधायक हैं फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी।
110 total views, 1 views today