उत्तराखण्डटिहरी गढ़वाल
कार सवार ने चम्बा-कोटी रोड पर नैल गाँव के पास शिक्षिका को मारी टक्कर
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 22 मई 2023, नई टिहरी। चम्बा-कोटी रोड पर नैल गाँव के पास कार सवार ने शिक्षिका को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक भागीरथीपुरम निवासी गीता रावत प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर थीं।
सोमवार की सुबह उन्होंने रोड किनारे अपनी कार खड़ी की और जैसे ही कार से बाहर निकली तभी भागीरथीपुरम की तरफ से आ रहे कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाले कार चालक को हिरासत हिरासत में ले लिया गया है।
83 total views, 1 views today