आकाश ज्ञान वाटिका, 29 जून 2023, गुरुवार, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लूटपाट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सरेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने सरेआम एक कारोबारी से चार लाख रुपये की लूट की है। एक सप्ताह के अंदर लूट की दूसरी वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार 24 जून को भी बदमाशों ने दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर चार लाख रुपये लूटे थे। इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।
148 total views, 1 views today