जिला चिकित्सालय पौड़ी में 15 जून को मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए शिविर का किया जायेगा आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 जून 2022, शनिवार, पौड़ी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo प्रवीण कुमार ने बताया कि आगामी 15 जून, 2022 को जिला चिकित्सालय पौड़ी में मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मानसिक रूप से दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुये कहा कि 15 जून, 2022 को जिला चिकित्सालय पौड़ी में हेमवती नंदन बहुगुणा बेस टीचिंग चिकित्सालय के मनोरोग विशेषज्ञ एवं एच.आई.एच.टी. जौलीग्रांट के स्तर पर उपलब्ध क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला चिकित्सालय में मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जायेगें। जिस हेतु उन्होंने जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत आशा कार्यकर्तियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों एवं ए.एन.एम. के माध्यम से शिविर का प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी शिविर में उपस्थित होकर वांछित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें।
51 total views, 1 views today