नैनीताल के सुदूर न्याय पंचायत सुनकोट में राशन कार्ड ऑनलाइन वैलिडेशन एवं ऑथेंटिकेशन हेतु शिविर
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 फ़रवरी 2021, शुक्रवार, नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के अनुपालन में नैनीताल से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर न्याय पंचायत सुनकोट में राशन कार्ड ऑनलाइन वैलिडेशन एवं ऑथेंटिकेशन हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं के राशन कार्ड धारकों द्वारा शिविर में प्रतिभाग किया गया। अधिकांश लोगों के राशन कार्ड मौके पर ऑनलाइन चेक किये गये। अधिकांश जनता द्वारा पुत्री का विवाह हो जाने के कारण राशन कार्ड से यूनिट निरस्त कराने, कई परिवारों में बच्चों का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने तथा कई राशन कार्ड में मुखिया के पुत्र का विवाह हो जाने के कारण उनकी बहू का नाम राशन कार्ड में दर्ज होने संबंधी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। मात्र 21 लोगों के राशन कार्ड मुखिया का पूर्व में आधार नम्बर न होने के कारण ऑनलाइन नहीं हुए थे, जिन्हें मौके पर ही ऑनलाइन किया गया।
इसके अतिरिक्त विभागीय योजनाओं की जानकारी भी शिविर में उपस्थित जनता को दी गई। शिविर आयोजित होने से क्षेत्रीय जनता को उनके क्षेत्र में ही राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण होने पर क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी की तारीफ की।
317 total views, 1 views today