कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया पंचम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता-2023 का शुभारम्भ
विभिन्न संस्थाओं से आये 66 एन०सी०सी० कडेट तथा प्रतिभागी खिलाडियों द्वारा लैप्टिनेंट एन०एस० राणा के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट किया गया जिसकी सलामी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ली गयी।
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 फ़रवरी 2023, मंगलवार, देहरादून। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित 71 राजकीय पॉलीटेक्निक तथा एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं की नियमित छात्र/छात्राओं के 28 जनवरी 2023 से 02 मार्च 2023 के मध्य आयोजित होने वाली पंचम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री, तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा एवं निर्वाचन, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रातः 11:45 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के एथेलेटिक्स ग्राउंड पर हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि उमेश शर्मा काउ, विधायक रायपुर क्षेत्र उपस्थित थे।
राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की छात्राओं के स्वागत गान के उपरांत मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों का निदेशक प्राविधिक शिक्षा आर०पी० गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया। निदेशक प्राविधिक शिक्षा आर०पी० गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आहवान किया, जिससे की छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के साथ-साथ सर्वागीण विकास हो सकें, जिससे वे प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें। उनके द्वारा खेलकूद में प्रतिभागी छात्र / छात्राओं को शुभकामनायें दी गयी।
प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य में संचालित समस्त पॉलीटेक्निक को चार जोन में विभक्त कर, उन चार जोन्स गढ़वाल- 1 ( गौचर), गढ़वाल- 2 (रुड़की); कुमाऊँ – 1 (द्वाराहाट), कुमाऊँ- 2 (काशीपुर) के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कुल 352 खिलाड़ी छात्र / छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 28 फरवरी 2023 से 02 मार्च 2023 के मध्य होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 01 मार्च 2023 को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आई०आर०डी०टी० सभागार सर्वे चौक पर किया जायेगा जिसमें प्रत्येक जोन के विजयी प्रतिभागी विभिन्न प्रतिस्पधाओं में भाग लेंगे।
शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से आये 66 एन०सी०सी० कडेट तथा प्रतिभागी खिलाडियों द्वारा लैप्टिनेंट एन०एस० राणा के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट किया गया जिसकी सलामी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ली गयी। तत्पश्चात खिलाड़ी छात्र / छात्राओं के शपथ ग्रहण के उपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की गयी। मुख्य अतिथि के समक्ष छात्र / छात्राओं के 800 मी0 दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत के नितिन प्रथम स्थान पर के०एल० पॉलीटेक्निक के अर्जुन पाल द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के उत्कर्ष चमोली तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर छात्र / छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अपने संबोधन में वर्तमान परिपेक्ष में खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया, खेल आप में आत्मविश्वास के साथ-साथ जीतने की भावना पैदा करते है जो की जीवन के प्रत्येक स्तर पर आवश्यक है। विभाग के इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक महोदय आर०पी० गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व निदेशक हरि सिंह को सम्मान पत्र देकर कर सम्मानित किया गया।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में लम्बी कूद पुरूष में राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के नीरज बडाशिलिया प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर के कमलेश पाण्डेय द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर के आयुष सैनी तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार लम्बी कूद महिला में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की आकांक्षा प्रथम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक. श्रीनगर की जेसिका चौहान द्वितीय व राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की मीनाक्षी तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।
चक्का फेंक पुरूष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक बांस के सौरभ कुमार बेरी प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक शक्तिफार्म के समीर अहमद द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर के अभिषेक चन्द्र तृतीय स्थान पर रहे।
चक्का फेंक महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की भारती बर्गली प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल की प्राची जोशी द्वितीय तथा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून की कावेरी नेगी तृतीय स्थान पर रहे।
भाला फेंक पुरूष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर के विशाल प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक साहिया के राजगुरु द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक कनालीछीन के निर्मल भट्ट तृतीय स्थान पर रहे।
भाला फेंक महिला वर्ग में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून की पलक ठाकुर प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक कालाढूगी की हिमांशी जीना द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट की नेहा अधिकारी तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट की नीरज बडशिलिया प्रथम, के०एल० पॉलीटेक्निक रूड़की के उदय सैनी द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर के राजन पंवार तृतीय स्थान पर रहे।
महिला की 100 मीटर दौड़ में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की आकांक्षा प्रथम, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की मीक्षाक्षी तिवारी द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर के जेसिका चौहान तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ० राजेश उपाध्याय एवं ए०ए० हाशमी एवं परीक्षा नियंत्रक ए०के० सक्सेना, संयुक्त सचिव डॉ० मुकेश पाण्डे, उपनिदेशक एस.के. वर्मा एवं प्रधानाचार्य अवनीश जैन, आलोक मिश्रा, एस०पी० सचान, श्रीमती सरिता कटियार, आर०पी० यादव, ओमकार शर्मा, विकास गुप्ता, ए.के. सिंह, सुरेश कुमार, एन.के. श्रीवास्तव, रमेश चन्द्रा व विभिन्न संस्थाओं के टीम मैनेजर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शुभारम्भ कार्यक्रम में देशराज, सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् रूड़की द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि सहित उपस्थित गणमान्य महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
47 total views, 1 views today