कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कैम्प कार्यालय पर की पूजा अर्चना
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 अप्रैल 2022, मंगलवार, देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायत राज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पूजा अर्चना और हवन के बाद अपने कैंप कार्यालय की शुरुआत की।
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायत राज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पूजा-अर्चना और हवन के बाद अपने कार्यलय की शुरुआत की। इस दौरान पंडित धर्मानंद मैठाणी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कार्यकाल पर विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न करवा कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर कैंप कार्यालय पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा भाजपा के अनेक कार्यकर्ता और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग भी उपस्थित थे।
81 total views, 1 views today