‘द केरल स्टोरी’ फिल्म समाज में जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है,” : रेखा आर्य
‘द केरल स्टोरी’ मूवी देख भावुक हुईं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 12 मई 2023, देहरादून। गुरुवार, 11 मई 2023 को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या देहरादून स्थित निजी सिनेमा हॉल पहुँची, जहाँ उन्होंने अपनी विभागीय बहनों के साथ ‘द केरल स्टोरी’ मूवी देखी।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वह इस मूवी को देखकर स्तब्ध हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसे बनाने वाले फ़िल्म मेकर के हिम्मत क़ी तारीफ करती हैं कि जिन्होंने ऐसी फ़िल्म बनाई और उसका साहस किया। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस मूवी को देश के हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में दिखाई जानी चाहिए ताकि वहाँ पढ़ने वाले हर लड़के व लड़की अपने कल्चर को समझ सके और आगे से किसी भी ट्रैप में नहीं फसे।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने फिल्म देखने के बाद कहा कि यह एक फिल्म मात्र नहीं हैं, बल्कि वर्तमान में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घातक घटनाओं का स्वरूप है। मंत्री ने कहा फिल्म समाज में जागरूकता का एक सशक्त माध्यम है।
इस फिल्म को देखने के बाद उनका स्पष्ट मानना है कि इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए समाज में बेटियों एवं महिलाओं को बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ऐसे मुद्दे पर यदि वे समय रहते जागरूक होंगी तो खुद को और समाज को सुरक्षित कर आदर्श राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग दे सकेंगी।
फिल्म देखने के बाद उन्होंने महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बंटवाई। मंत्री के साथ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉo गीता खन्ना एवं महिला सशक्तीकरण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
217 total views, 1 views today