GREENATHON (एक कदम पर्यावरण के नाम) कार्यक्रम में बोली कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, प्रकृति से बढ़ककर अमूल्य धरोहर नहीं कोई
पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को आना होगा आगे : रेखा आर्या
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 फ़रवरी 2023, रविवार, देहरादून। आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पवेलियन मैदान पहुँची जहाँ उन्होंने अमर उजाला के 26वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर आयोजित “GREENATHON” (एक कदम पर्यावरण के नाम) कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न उम्र और वर्गों के लोगों ने पर्यावरण को बचाने व उसके संकल्प के साथ मैराथन में प्रतिभाग किया। यह मैराथन 5 किमी० लंबी थी जिसमें अलग-अलग उम्र वर्ग के लोगों ने प्रतिभाग किया।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना है जो कि बेहद प्रशंसनीय है। पर्यावरण के संवर्धन व उसे बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना जरूरी है साथ ही हमें पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रकर्ति से बढ़कर अमूल्य धरोहर कुछ नहीं है। हम सबको इसे बचाने के लिए व इसके संवर्धन के लिए आगे आने की आवश्यकता है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हम सब भी स्वस्थ्य रहेंगे। आज जिस तरह से लोगो की जिंदगी में बीमारियों का मकड़जाल फैल रहा है यह चिंतनीय है। ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने पर्यावरण को बचायें। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे प्रेरित हो। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
103 total views, 1 views today