कैबिनेट मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने महामंडलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 अप्रैल 2023, सोमवार, हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने जगतगुरु आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान समसामयिक विषयों पर भी वार्ता हुई।
कनखल स्थित आश्रम में हुई मुलाकात में मंत्री डॉ० अग्रवाल ने केदारनाथ धाम यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न सुविधायें यात्रा मार्ग पर दी जा रही है। इसके चलते पिछले वर्षो की तुलना में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुँचने की उम्मीद है।
कैबिनेट मंत्री डॉ० प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम की तर्ज पर ही बद्रीनाथ धाम को भी भव्य बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक टूरिज्म की अनेक संभावना है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है कि अध्यात्म के क्षेत्र में देशभर से श्रद्धालु यहाँ पहुँचे।
इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि है, यहाँ के कण-कण में देवी और देवता निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक टूरिज्म के क्षेत्र में सरकार का प्रयास सराहनीय है।
125 total views, 1 views today