कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने ज्यूला में किया आँगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 अप्रैल 2023, मंगलवार, सोमेश्वर(अल्मोड़ा)। आज कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा स्थित ज्यूला में आँगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस आँगनबाड़ी केंद्र के बनने से यहाँ पर गर्भवती महिलाओं, बच्चों व आँगनबाड़ी कार्यकर्तीयो को सुविधा प्राप्त होगी।कहा कि क्षेत्र वासियो की काफी लंबे समय से माँग थी कि यहाँ पर एक नवीन भवन बने क्योंकि पहले जो भवन था वह किराए के भवन में चलता था जिसके कारण काफी दिक्कतें होती थी।
कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में 200 केंद्र खोले जायेंगे जिसके तहत अल्मोड़ा जिले में 40 केंद्र खोले जा चुके है और अन्य पर काम चल रहा है।कहा कि यह वह स्थान होता है जहाँ पर बच्चों को शिक्षा दीक्षा के साथ गर्भवती महिलाओं को पोषण मिलता है। उन्होंने कहा कि विभागीय मुखिया होने के नाते उनकी हमेशा यह कोशिश रहती है कि वह विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के हित में हर संभव कार्य करें। साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा की आँगनबाड़ी बहने विभाग की एक मजबूत कड़ी हैं, आँगनबाड़ी बहनों ने कोरोना काल हो और अन्य समय पर भी विभाग के कार्यों को सफल बनाने का कम किया है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, बीडीओ हवालबाग भगवान सिंह बिष्ट, डीपीओ पंकज मेहरा, ग्राम विकास अधिकारी हरिहर मेहता, कनिष्ठ अभियंता प्रमोद कुमार सहित अधिकारीगण और समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
433 total views, 1 views today