मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 अक्टूबर, 2021, मंगलवार, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में उपनल कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी एक प्रमुख मुद्दा रह सकता है। इसके अलावा बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास व औद्योगिक विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा संभावित है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास रहेगा आर्य के विभागों का प्रभार
सरकार ने कांग्रेस का दामन थाम चुके कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को मंत्रिमंडल से पदमुक्त कर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। आर्य को सौंपे गए परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन व आबकारी विभागों का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संभालेंगे।
राज्यपाल ने यशपाल आर्य का मंत्री पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके बाद राज्यपाल की सलाह पर उन्हें मंत्रिमंडल से पदमुक्त करते हुए अधिसूचना जारी की गई। मुख्य सचिव डॉ० एसएस संधु ने बताया कि यशपाल आर्य के विभाग मुख्यमंत्री के पास अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में रहेंगे।
71 total views, 1 views today