हरिद्वार-बिजनौर मार्ग पर उफनाई कोटा नदी में फंसी सवारियों से भरी बस, लोगों में मची चीख-पुकार
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 जुलाई 2023, शनिवार, हरिद्वार। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने जगह- जगह तबाही मचाई हुई है। शनिवार सुबह 70 सवारियों को लेकर जा रही हरिद्वार बिजनौर मार्ग पर उफ़नाई कोटा नदी में उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन निगम की बस फंस गई। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। उत्तर प्रदेश के रूपड़िया से एक बस हरिद्वार आ रही थी। बस में 70 सवारियां सवार थीं। बस हरिद्वार-बिजनौर मार्ग पर उत्तर प्रदेश की सीमा में कोटावाली नदी में फंस गई। नदी के बहाव में बस के फंसने से यात्रियों में हड़कंप मच गया है। लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। लोगों ने नदी से बाहर आने पर राहत की सांस ली।
लोगों को बाहर निकालने के बाद बस को भी क्रेन से नदी से बाहर खींच लाया गया। श्यामपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तीन घंटे के रेस्क्यू अभियान में सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया है। जेसीबी में बैठाकर सवारियों को बाहर निकाला गया। प्रदेशभर में आज शनिवार से अगले चार दिन तक भारी बारिश की रहेगी। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए चार दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 22 से 25 जुलाई तक गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो सकती हैं। हरिद्वार में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। जिस कारण यहां कई जगहों पर जलभराव हो गया है। ऐसे में स्थानीय लोग डरे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे यहां कई जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
118 total views, 1 views today