उत्तराखण्डताज़ा खबरें
UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाही : आरोपी हाकम सिंह रावत के रिजॉर्ट पर चलेगा बुलडोजर
आकाश ज्ञान वाटिका, 04 अक्टूबर 2022, मंगलवार, उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी पूर्व भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिजॉर्ट पर आज बुलडोजर चलेगा। हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कोर्ट ने फिर से हाकम सिंह रावत के सांकरी रिजार्ट की नाप-छाप के निर्देश दिए थे
आठ सदस्यीय टीम ने नाप-छाप की और अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी पिछले दो दिनों से यमुना घाटी में डेरा डाले हुए हैं। रिजॉर्ट ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।
91 total views, 1 views today