Box Office: आज से नमस्ते इंग्लैंड और बधाई हो, दशहरे पर कितनी होगी कमाई
मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर इस हफ़्ते त्यौहार के बीच दो चर्चित फिल्मों की रिलीज़ पर लोगों की नज़र रहेगी। दोनों फिल्में अपने अपन जॉनर की हैं लेकिन भरपूर एंटरटेनमेंट देने का दावा कर रही हैं। आइये एक नज़र डालते हैं –
बॉक्स ऑफ़िस पर आज 18 अक्टूबर को दो फिल्में रिलीज़ हो गईं और कल 19 अक्टूबर को एक फिल्म रिलीज़ होगी। शुक्रवार को तारीक़ खान की द डार्क साइड ऑफ लाइफ़- मुंबई सिटी रिलीज़ होगी। ख़ास बात ये कि फिल्म में महेश भट्ट ने भी एक्टिंग की है। लेकिन दशहरा को देखते हुए बधाई हो और नमस्ते इंग्लैंड को रिलीज़ डेट को एक दिन पहले (18 अक्टूबर) कर दिया गया था।
अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बनी बधाई हो एक फ़ैमिली कॉमेडी ड्रामा है और कहानी बिलकुल ही अलग जिसमें अपनी शादी की राह देख रहे एक लड़के को ये पता चलता है कि उसके माँ-बाप फिर से पैरेंट बनने वाले हैं यानि मम्मी प्रेग्नेंट हैं। लड़के का रोल आयुष्मान खुराना ने किया है जबकि माँ बनी हैं नीना गुप्ता। दंगल वाली सान्या मल्होत्रा आयुष्मान की लेडी लव होंगी। गजराज राव ने पिता का रोल निभाया है।
बधाई, शर्म और वास्तविकता के बीच की इस कहानी में लोगों को भरपूर हंसाने का दावा किया जा रहा है। करीब दो घंटे तीन मिनट की इस फिल्म को बनाने में 25 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें सात करोड़ रूपये प्रचार के भी शामिल हैं। फिल्म को देश भर में 1000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया । माना जा रहा है कि इस फिल्म को पहले दिन छह से आठ करोड़ रूपये का कलेक्शन मिल सकता है। दशहरा होने की वजह से चार दिन का (पार्टली) वीकेंड होगा और ऐसे में फिल्म 30 करोड़ रूपये तक जा सकती है। आयुष्मान खुराना इन दिनों मार्केट में अच्छा कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म अंधाधुन ने दो करोड़ 40 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी लेकिन बाद में बाज़ी पलटते हुए सिर्फ दस दिनों में 43 करोड़ 35 लाख रूपये का कलेक्शन कर दिया।
आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म शुभ मंगल सावधान ने पहले दिन दो करोड़ 71 लाख रूपये का कलेक्शन किया था
बरेली की बर्फी को दो करोड़ 42 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी
इस हफ़्ते विपुल शाह की नमस्ते इंग्लैंड का भी टेस्ट है। करीब आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे विपुल की ये फिल्म 11 साल पहले आई नमस्ते लंदन का सीक्वल है। फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा हैं, जिस जोड़ी ने इश्क़जादे से धूम मचाई थी। फिल्म की कहानी इस बार परम और जसमीत की है। परम, दिलफेक है और गर्लफ्रेंड के चक्कर में भारत आता है यहां उसकी मुलाकात छोटे शहर की जसमीत से हो जाती है। दोनों में प्यार होता है और फिर तरह तरह के रुकावटें . फिर शादी होती है और अपने देश और पराये देश के लगाव-दुराव और इमोशन को इस फिल्म में दिखाया गया है l
फिल्म को इंडिया और ओवरसीज में कई लोकेशंस पर शूट किया गया है और गानों पर भी काफ़ी खर्च हुआ है l करीब दो घंटे 11 मिनट की नमस्ते इंग्लैंड को बनाने में 40 करोड़ रूपये का खर्च हुआ है और इसे 2000 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है l अनुमान है कि फिल्म को पहले दिन 10 से 12 करोड़ रूपये के बीच का कलेक्शन मिला सकता है l
अर्जुन कपूर की पिछली फिल्म मुबारकां ने पहले दिन पांच करोड़ 16 लाख रूपये का कलेक्शन किया था
उससे पहले अर्जुन की हॉफ गर्लफ्रेंड को 10 करोड़ 27 लाख रूपये की ओपनिंग लगी थी
परिणीति वैसे तो सुपरहिट गोलमाल अगेन में भी थीं लेकिन उनकी पिछली फिल्म मेरी प्यारी बिंदु ने पहले दिन एक करोड़ 75 लाख रूपये कमाये थे
अर्जुन और परिणीति की इश्क़जादे ने पहले दिन चार करोड़ 54 लाख रूपये का कलेक्शन किया था
81 total views, 1 views today