Box Office: अजय देवगन ने किया 150 करोड़ का टोटल धमाल, लुका छुपी भी सैकड़े की तैयारी में
मुंबई। अजय देवगन ने एक बार फिर साबित किया है कि वो एक्शन के साथ कॉमेडी में भी उतनी ही दखल रखते हैं और इसका बड़ा सबूत ये भी है कि उनकी फिल्म टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 24 दिनों में 150 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है l
इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर स्टारर टोटल धमाल ने अपनी रिलीज़ के 24 वें दिन 2 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है और फिल्म को अब तक कुल 150 करोड़ 76 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है l ये फिल्म इस वीकेंड में तेज़ी से पिकअप की है l
टोटल धमाल को पहले हफ़्ते में 94 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 38 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई की थी तीसरे हफ़्ते में फिल्म ने 13 करोड़ 11 लाख रूपये जोड़े l इस चौथे वीकेंड में भी फिल्म को पांच करोड़ पांच लाख रूपये मिले हैं l
अजय देवगन के लिए ये एक बड़ा रिकॉर्ड है l उनकी गोलमाल अगेन ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और रेड ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था l अब इस फिल्म ने 150 करोड़ रूपये की कमाई की है l
साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सीक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इस बार धमाल को टोटल करने में करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म को देश में शुरुआत में 3700 और ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया l फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी हैं और साथ में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बमन ईरानी और पितोबाश भी l इस बार 50 करोड़ रूपये के लिए सारी भागदौड़ हुई है l सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी की है l
उधर बिना शादी के साथ रहने की कहानी पर बनी कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की फिल्म लुका छुपी ने अपनी रिलीज़ का तीसरा वीकेंड पूरा करने के साथ 80 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है l
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी लुका छुपी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 17 वें दिन 3 करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म की कुल कमाई अब 82 करोड़ 51 लाख रूपये हो गई है l ये फिल्म अब भी युवाओं की पसंद बनी हुई है l लुका छुपी ने पहले दिन 8 करोड़ एक लाख रूपये का कलेक्शन किया था l फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 32 करोड़ 13 लाख रूपये का कलेक्शन किया । पहले हफ़्ते में 53 करोड़ 70 लाख रूपये जोड़े और दूसरे हफ़्ते में 21 करोड़ 54 लाख रूपये l फिल्म को तीसरे वीकेंड में 7 करोड़ 27 लाख रूपये की कमाई हुई है l
कार्तिक और कृति यंग जनरेशन के स्टार्स हैं और कहानी भी आजकल छोटे शहरों की ही पसंद की जा रही है इसलिए इस फिल्म की कमाई अच्छी रही l इस फिल्म को देश भर में शुरुआत में 2100 और विदेशों में 407 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गयाl फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं l
73 total views, 1 views today