दून उद्योग व व्यापार मंडल द्वारा किए गए शनिवार और रविवार की बंदी को सरकार और प्रशासन दोनों ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 17 सितम्बर 2020, देहरादून। दून उद्योग व व्यापार मंडल द्वारा किए गए शनिवार और इतवार की बंदी के आवाहन का मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, मा० महापौर देहरादून, जिलाधिकारी देहरादून एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने स्वागत किया एवं दून उद्योग व्यापार मंडल का इस पहल के लिए आभार भी व्यक्त किया। सरकार और प्रशासन दोनों ने इस पहल में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया है।
इसी क्रम में दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने आज शाम देहरादून के महापौर श्रीमान सुनील उनियाल गामा जी से मुलाकात की एवं शनिवार और रविवार की बंदी के दौरान संपूर्ण देहरादून के व्यापक सैनिटाइजेशन के विषय में चर्चा भी की, माननीय महापौर ने यह आश्वस्त किया की 2 दिन का समय मिलने से शहर के सभी बाजारों को अच्छे से सेनीटाइज कर लिया जाएगा एवं अपने देहरादून शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लिए एक ठोस कदम भी होगा।
अतः देहरादून के सभी बाजार आने वाले 3 सप्ताह शनिवार और रविवार दोनों दिन बंद रखे जायेंगे। तीनों शनिवार, 19 सितंबर, 26 सितंबर एवं 3 अक्टूबर 2020 को बाजारों में देहरादून नगर निगम के द्वारा व्यापक सैनेटाइज़शन ड्राइव चलाई जाएगी। साथ ही सप्ताह के बाकी 5 दिन सभी बाजारों का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक का रहेगा।
देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल गामा से मुलाकात के दौरान दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक श्री अनिल गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, महामंत्री श्री सुनील मेसौन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री डी. डी. अरोड़ा मौजूद रहे।
115 total views, 1 views today