बॉलीवुड ड्रग्स केस: मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सूरज गोदांबे को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 दिसम्बर 2020, शुक्रवार। गुरुवार दोपहर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड मेकअप मैन सूरज गोदांबे को ड्रग्स नेक्सस मामले में गिरफ्तार किया है। सूरज गोदांबे एक प्रोडक्शन हाउस में मेकअप डिपार्टमेंट के मुखिया हैl मेकअप आर्टिस्ट सूरज गोदांबे की गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार बॉलीवुड की जांच कर रहा है और अब तक कई बड़े नाम इस मामले में सामने आ चुके हैं।
एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर और दफ्तर पर भी छापा मारा थाl वे लोग जुडिशल कस्टडी में भी रहेl इसके बाद दोनों को जमानत मिल गई। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोभित चक्रवर्ती को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब दोनों को जमानत मिल चुकी हैl कल एनसीबी ने भगोड़े सप्लायर रेगल महाकाल को पकड़ लिया था। उनके पास से ढाई करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की थीl इसमें 5 किलोग्राम हशीष भी शामिल है, जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है।
आज दोपहर एनसीबी ने बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट गोदांबे को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने सूरज को 11 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों पर काम किया हैl महाराष्ट्र एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो ने मुंबई में अंधेरी वेस्ट से 2 लोगों को पकड़ा है और उनके पास से कोकीन के 16 पैकेट और 56 हजार बरामद किए हैl दोनों को 16 दिसंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है।
सूरज को कोर्ट में बाद में पेश किया जाएगाl सूरज के पहले जमशेद जुम्मन नाम के ड्रग सप्लायर की गिरफ्तारी की गई। उसके घर से 5 किलोग्राम ड्रग्स और 14 लाख रुपए बरामद किए गएl सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को मुंबई में हो गया थाl वह अपने घर पर मृत पाए गए थे।
79 total views, 1 views today