उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ जनपद में गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 8 लोगों की मौके पर हुई मौत
बागेश्वर से मंदिर पूजा के लिए जा रहे थे
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 जून 2023, गुरुवार, पिथौरागढ़। तल्लाजोहार क्षेत्र में होकरा के पास एक बोलेरो के गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ व स्वास्थ्य विभाग की टीम बचाव कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से खाई से शवों को बाहर निकाला गया। मंदिर दर्शन के लिए जा रहे ये सभी लोग बागेश्वर के रहने वाले है। हादसे का शिकार लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब है।
7,103 total views, 1 views today