बोर्ड परीक्षा अनुशासन के साथ संपन्न कराई जाए : जिलाधिकारी रीना जोशी
परिषदीय परीक्षा-2023 के सफल आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मत महत्वपूर्ण बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 मार्च 2023, सोमवार, पिथौरागढ़। आगामी 16 मार्च से 6 अप्रैल तक जनपद में आयोजित होने जा रही #परिषदीय परीक्षा (बोर्ड एग्जाम)-2023 के सफल आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में पिथौरागढ़ स्थित गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित #केंद्र व्यवस्थापकों एवं कस्टोडियन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करायी जाय। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रहे कि परीक्षा में नकल बिल्कुल न होने पाए। बोर्ड परीक्षा अनुशासन के साथ संपन्न कराई जाए। परीक्षार्थियों को पूर्व में ही निर्देश जारी कर दिए जायें कि वे परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल व नकल में सहयोगी अन्य उपकरणों को अपने साथ में न लेकर जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में पहुँचने हेतु विद्यार्थियों को आवागमन की समस्या न हो इसके लिए एआरटीओ को निर्देशित कर दिया जाएगा ताकि उनके द्वारा ऐसे मार्गों पर बस एवं टैक्सी आदि वाहनों का संचालन सुचारु रुप से कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित कर दिया जाएगा कि एंबुलेंस आदि वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था रखें ताकि परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी को स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने पर उसे उचित समय पर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा सके।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया द्वारा बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने हेतु जनपद में कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 20 संवेदनशील केंद्र एवं 1 अति संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र उन केंद्रों को घोषित किया गया है जिनकी पहुँच सड़क मार्ग से दूर है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जनपद में कुल 12822 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिनमें से हाई स्कूल की परीक्षा 6287 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 6535 परीक्षार्थी देगें। हाई स्कूल में संस्थागत परीक्षा 6223 एवं व्यक्तिगत परीक्षा 64 परीक्षार्थी देंगे जबकि इंटरमीडिएट में संस्थागत परीक्षा 6389 एवं व्यक्तिगत परीक्षा 146 परीक्षार्थी देंगे।
137 total views, 1 views today