‘चुनाव में देरी के लिए सरकार नहीं बल्कि कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति रही जिम्मेदार’ : मदन कौशिक
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 नवम्बर 2021, गुरूवार, देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में देरी के लिए सरकार नहीं, बल्कि कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति जिम्मेदार रहीं। कोरोना संकट के कारण समय से महाविद्यालय व विश्वविद्यालय न खुलने और छात्रों के न आने से व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई। हालांकि, छात्र संघ चुनाव सरकार नहीं कराती, बल्कि ये लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप तय प्रक्रिया के अंतर्गत होते हैं।
कौशिक ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर कांग्रेस ऐसे मुद्दे पर राजनीति कर रही है, जो मुद्दा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में छात्र संघ चुनाव नहीं करा पा रही है, उसे इन प्रदेशों का भी संज्ञान लेना चाहिए। हालांकि, देश के सभी कालेजों में चुनाव को लेकर यही स्थिति है, लेकिन कांग्रेस भ्रमित है और उसे कुछ नहीं सूझ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ विरोध के लिए मुद्दों की तलाश है। सरकार ने छात्र संघ चुनाव को लेकर विरोध नहीं किया है तो फिर विरोध क्यों और किस तरह किया जा रहा है, यह आश्चर्यजनक है।
112 total views, 1 views today