भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 अगस्त 2020, शनिवार। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने पिछले सप्ताह उनके संपर्क में आए सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील भी की है। शुक्रवार को बंशीधर भगत के बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। सूत्रों के अनुसार, विकास भगत को तीन दिन से बुखार था। शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया। उनका सैंपल जांच को भेजा गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विकास भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही विधायक प्रतिनिधि भी हैं। एसटीएच के एमएस डॉ. जोशी ने बताया कि विकास भगत की हालत ठीक है।
78 total views, 1 views today