भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘राहुल सेना का मनोबल तोड़ रहे हैं’
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 दिसम्बर 2022, शनिवार, नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। वहीं, अब भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी पर पलटवार किया है। भाजपा नेता गौरव भाटिया ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गाँधी पर निशाना साधा है।
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि एक भारतीय होने के नाते और भाजपा को भारत की सेना पर गर्व है, जो जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं। उस समय पर भारत के ‘जयचंद’ राहुल गाँधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम क्यों कर रहे हैं।
विदित रहे कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरा होने पर राहुल गाँधी ने प्रेस वार्ता की थी। राहुल गाँधी ने कहा था कि चीन हमारे खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है, केंद्र सरकार सच को स्वीकार करने के बजाए इसे छिपा रही है। राहुल गाँधी ने ये भी कहा था कि चीन अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जवानों को पीट रहा है।
विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है, कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं : गौरव भाटिया
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि ये 1962 वाला भारत नहीं है। भारत की एक इंच भूमि न किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले। विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है, कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं। ये संभव ही नहीं है कि कोई हमारी एक इंच भी भूमि कब्जा ले।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि जब-जब सेना अपना पराक्रम दिखाती है तो देशवासियों की छाती 56 इंच की हो जाती है, लेकिन दर्द होता है तो दुश्मन देश को होता है और राहुल गाँधी व कांग्रेस पार्टी को होता है। क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है, तो कांग्रेस और राहुल गाँधी की छाती 6 इंच की हो जाती है।
राहुल गाँधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ : गौरव भाटिया
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गाँधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ कि जब-जब भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखाएगी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल तोड़ने का कार्य करेगी। इनका चीन से समझौता है और मुझे ऐसा कोई बयान नहीं दिखा जब कांग्रेस पार्टी, सोनिया गाँधी या राहुल गाँधी ने चीन की निंदा की हो। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब-जब देश एकजुट हुआ तब तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया। कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी ने तो पुलवामा हमले को भी ‘होम ग्रोएन टेररिज्म’ बताया था।
राहुल गाँधी जी, कब तक आप झूठ बोल बोल कर सेना पर सवाल उठाते रहेंगे ? : रविशंकर
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट कर राहुल पर निशाना साधा। रविशंकर ने कहा कि राहुल गाँधी जी, कब तक आप झूठ बोल बोल कर सेना पर सवाल उठाते रहेंगे ? अब तो हमारी सेना की बहादुरी मीडिया में उपलब्ध साक्ष्यों से भी जग जाहिर हो चुकी है, लेकिन फिर भी आप सेना पर सवाल उठा रहे हैं। आपने उरी और बालाकोट के बाद भी सेना की बहादुरी का प्रमाण मांगा था। अब तो ये झूठ फैलाना और देश के मनोबल को तोड़ने का काम बंद करिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत बहुत मजबूत है और अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है।
41 total views, 1 views today