भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत और मेयर डॉ० जोगेंद्र रौतेला ने चंबल पुल चौराहे के पास किया ओपन जिम के निर्माण कार्य का शिलान्यास
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 फ़रवरी 2021, शुक्रवार। हल्द्वानी के लोगों को फिट रखने का संदेश देने के उद्देश्य से शहर में ओपन जिम खोले जाने हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने शुक्रवार को चंबल पुल चौराहे के पास शहर के पहले ओपन जिम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 53.73 लाख रुपये की लागत से ओपन जिम स्थापित होगा।
इस दौरान मेयर ने कहा कि सेहत के प्रति सभी को फिक्रमंद होने की जरूरत है। लोगों में जिम जाने का चलन बढ़ रहा है। कुछ लोग पैसे के अभाव में जिम नहीं जा पाते। ऐसे लोगों के लिए नगर निगम ओपन जिम बनाने जा रहा है। शहरवासियों को सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का भी जिम्मेदारी लेनी होगी। तभी यह लंबे समय तक चलेंगे। नगर निगम शहर के 14 पार्कों को ओपन जिम व चिल्ड्रन पार्क के रूप मेंं विकसित कर रहा है। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान, पार्षद डूंगर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
75 total views, 1 views today