भदईपुरा के भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश सिंह धामी की कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 12 अक्टूबर 2020, रुद्रपुर। भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी को घर से बुलाकर कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आनन फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने धामी को मृत घोषित कर दिया।
भदईपुरा से पार्षद प्रकाश सिंह धामी को आज सुबह कार सवार बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर गोली चला दी। जिसमें पार्षद प्रकाश सिंह धामी के सिर, गले और सीने पर गोली लगी।
सूत्रों के मुताबिक पार्षद प्रकाश सिंह धामी ने अपने बचाव के लिए भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर गोली मार दी।
उपचार के लिए पार्षद प्रकाश सिंह धामी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद शहर भर के नेताओं का जिला अस्पताल में जमावड़ा लगा है।
200 total views, 1 views today