भाजपा संगठन ने उ.प्र. के विधायक अमनमणि को बदरीनाथ व केदारनाथ जाने की अनुमति दिए जाने पर उठाया सवाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 मई 2020, मंगलवार। उत्तर प्रदेश के दबंग विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बदरीनाथ व केदारनाथ जाने की अनुमति दिए जाने पर अब भाजपा संगठन ने ही सवाल उठा दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि इस गंभीर मामले में पूरी पड़ताल के बाद जो भी दोषी हो, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए, चाहे वह कितने ही उच्च पद पर क्यों न बैठा हो। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक खजान दास ने कहा बड़ा सवाल यह है कि जब बदरीनाथ अभी धाम के कपाट बंद हैं और केदारनाथ धाम में किसी को जाने की अनुमति नहीं है तो ऐसे में उतर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी को साथियों समेत वहां जाने की अनुमति कैसे दी गई, यह जांच का विषय है।
उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी के उत्तराखंड के बदरीनाथ व केदारनाथ जाने के लिए रुद्रप्रयाग व चमोली जिले तक पहुँचने का मामला गरमाया हुआ है। सवाल इस बात पर उठ रहे हैं कि आखिर कोरोना के संक्रमण काल में सबकुछ जानते बूझते हुए विधायक को इसकी अनुमति कैसे दे दी गई। भाजपा विधायक खजान दास ने पूरे प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि जांच का विषय यह है कि जब बदरीनाथ धाम के कपाट अभी तक खुले ही नहीं हैं और केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं तो इन लोगों को जाने की अनुमति कैसे और क्यों दी गई। कानून से बड़ा कोई नहीं है चाहे वह किसी भी पद पर बैठा हुआ है। पूरे मामले की जांच कर दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मामले की पूरी पड़ताल करने के बाद जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
71 total views, 1 views today