भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड भाजपा में भी हलचल
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 दिसम्बर 2020, सोमवार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उत्तराखंड भाजपा में भी हलचल है। चार से सात दिसंबर तक नड्डा उत्तराखंड प्रवास पर रहे थे। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के संपर्क में आए व्यक्तियों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने चार दिसंबर को हरिद्वार से उत्तराखंड दौरे की शुरुआत की थी। तब वह हरिद्वार में संतों से मिले थे और गंगा आरती में भाग लिया था। इसके बाद पांच से सात दिसंबर तक देहरादून में उन्होंने 13 बैठकों में शिरकत की। मुख्यमंत्री से लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सभी सांसदों, दायित्वधारियों, भाजपा के प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।
देहरादून से रवाना होने के पांच दिन बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा के कोरोना संक्रमित होने से पार्टी नेताओं में यहां भी हलचल देखी जा रही है। उधर, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जो भी व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष के संपर्क में आए हैं, वे अपना कोरोना टेस्ट करा लें। पूछे जाने पर भगत ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर उन समेत अन्य विधायकों की हफ्तेभर बाद कोरोना जांच वैसे ही होनी ही है।
69 total views, 1 views today