भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का चार दिवसीय प्रवास सोमवार को मंत्रिमंडल और कोर कमेटी की बैठक के साथ हुआ संपन्न
- भाजपा परिवार वाद नहीं, राष्ट्रवाद पर विश्वास करती है : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रियों के साथ ही कोर कमेटी को किया संबोधित।
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 दिसम्बर 2020, सोमवार, देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का चार दिवसीय प्रवास सोमवार को मंत्रिमंडल और कोर कमेटी की बैठक के साथ संपन्न हो गया। इन दोनों बैठकों से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगठन की वित्तीय स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री व मंत्रियों के साथ हुई बैठक में सरकार का प्रदेश पर प्रभाव, चुनावी स्थिति, राजनैतिक दृष्टि से गरीबोन्मुखी की नीति आदि विषयों पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कोर ग्रुप के साथ बैठक की।
इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति व आगामी रणनीति बनाने पर चर्चा हो हुई। इस बैठक की ब्रीफिंग राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने की।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस हो या अकाली दल, बसपा हो या समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस हो या तेलंगाना राष्ट्र समिति, हर पार्टी में या तो परिवारवाद हावी है या फिर जाति, धर्म, वर्ग विशेष। उन्होंने कहा कि पार्टियाँ राष्ट्रीय हों या क्षेत्रीय, सभी जगह या तो परिवारवाद हावी है या फिर जाति, धर्म, वर्ग विशेष की विचारधारा। चुनाव आते हैं तो यह पार्टियाँ अपने विशेष वर्ग या जाति या धर्म वालों से वोट की अपील करती हैं, लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जो केवल राष्ट्रवाद पर काम करती है। यह विचारों की पार्टी है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा यहाँ ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच है जो कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से एक-एक वोटर तक पहुँचायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी जाति, धर्म, वर्ग हो, हमें सबको साथ लेकर चलना है। हर बूथ पर भी इस बात का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता, देश जीता।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ के कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि यह आप पर निर्भर करता है कि आपको किसी परिवार वाली पार्टी के लिए ताली बजानी है या ऐसी पार्टी के लिए ताली बजानी है जो कि आपको आगे बढ़ने का बराबर मौका देती है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की ही नीतियाँ हैं कि पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने नेता भी आप सबके बीच बैठे हैं और आपके बीच के बूथ कार्यकर्ता आज हमारे साथ बैठक में मंच पर हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भाजपा कितने सम्मान की पार्टी है।
50 total views, 1 views today