उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के नए अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध निर्वाचित हुए भाजपा नेता शादाब शम्स
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 सितम्बर 2022, बुधवार, देहरादून। प्रखर वक्ता, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए। आज सचिवालय में हुए वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड के नए अध्यक्ष के चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुना गया। नव निर्वाचित उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष, शादाब शम्स उत्तराखंड भाजपा में एक बड़ा व अहम चेहरा है।
➤ गुरुग्राम में भाजपा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में किया उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व :
25 जुलाई 2022 से गुरुग्राम में भाजपा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया और शिविर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के योगदान पर वक्तत्व भी दिया. शिविर में उनके वक्तत्व को सभी ने सराहा. शिविर में उनको राष्ट्रीय स्तर पर एक नई और महत्वपूर्ण पहचान मिली।
➤ भाजपा नेता शादाब शम्स 15 सूत्रीय कार्यक्रम कियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।
➤ वर्ष 2021 में भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा उत्तराखंड के भाजपा नेता शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया था।
➤ विभिन्न मुद्दों पर विपक्षियों को घेरने में माहिर भाजपा नेता शादाब शम्स राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा में अल्पसंख्यकों के नये और मजबूत चेहरे के तौर पर उभरे हैं।
विदित रहे कि वक्फ बोर्ड को इस्लामिक इमारतों, संस्थान और जमीनों के सही रख-रखाव के साथ ही इनके इस्तेमाल की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी होती है। वक्फ बोर्ड न्यायिक व्यवस्था के तहत गठित कानूनी बोर्ड है। वक्फ बोर्ड अपनी संपत्ति का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी लेनी जरूरी होती है। वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 102 की उपधारा (2) के अधीन पारित आदेश के अनुसरण में 06 सितम्बर, 2003 की अधिसूचना संख्या 2416 के तहत उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड का गठन किया गया, तत्पश्चात उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड द्वारा अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया गया।बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष हेतु 08 नवंबर 2004 में हुए चुनाव में सर्व सम्पत्ति से चौo रईस अहमद को अध्यक्ष चुना तथा प्रथम बोर्ड का कार्यकाल दिनांक 08 नवंबर 2004 से दिनांक 25 नवंबर 2007 तक रहा।
123 total views, 1 views today