उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री नरेश बसंल ने विधानसभा में नामांकन किया दाखिल
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 अक्टूबर 2020, मंगलवार, देहरादून। उत्तराखंड से राज्य की एकमात्र खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए श्री नरेश बंसल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं।
[highlight]श्री नरेश बंसल द्वारा उत्तराखण्ड से राज्यसभा के लिए विधानसभा में नामांकन दाखिल किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत व अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।[/highlight]
विदित रहे भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड से नरेश बंसल को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है इसके अलावा उत्तर प्रदेश के आठ अन्य राज्यसभा की सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
विधानसभा में भाजपा के पास मजबूत संख्या बल होने की वजह से बंसल का चुना जाना तय माना जा रहा है।
187 total views, 1 views today