भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा व उनके समर्थकों ने आचार संहिता का किया उल्लंघन, पुलिस ने मुकदमा दर्ज
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 जनवरी 2022, शनिवार, रुद्रपुर। नामांकन के दौरान काेविड गाइडलाइन और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा, मेयर रामपाल समेत 200 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन कराने के लिए अलग अलग राजनैतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी पहुंचे हुए थे।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा, मेयर रुद्रपुर रामपाल व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह परिहार भी समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन कराने पहुंचे थे। कलक्ट्रेट गेट के बाहर करीब 150-200 समर्थक नारेबाजी करने लगे। इस मामले में पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा व उनके समर्थकों को आदर्श आचार संहिता और कोविड 19 गाइडलाइन का उल्लंघन के संबंध में जानकारी दी। बावजूद इसके भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा व उनके समर्थकों ने आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 का उल्लंघन किया। पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढांगी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी शिव अराेरा और उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।
207 total views, 1 views today