भाजपा के देहरादून से मेयर पद के प्रत्याशी ने भरा नामाकंन
देहरादून: सोमवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने दोपहर करीब एक बजे नगर निगम पहुंचकर नामाकंन पत्र भरा। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक गणेश जोशी, वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। वहीं कई महापौर पद व पार्षद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल मंगलवार को पर्चा भरेंगे।
निकाय चुनाव के नामांकन दाखिल करने को महज दो दिन बचे हैं। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। प्रथम दिन दून में महज दो पार्षद प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया।
इसलिए आज और कल ही महापौर और पार्षद के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से यह यह दो दिन पुलिस और जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरे होंगे। सोमवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा और अधिकतर पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि नामांकन के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। जो कुछ भी खामियां थीं, उन्हें सुबह तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल के अंदर जुलूस को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। केवल प्रत्याशी और प्रस्तावक ही नामांकन स्थल तक जा सकेंगे। वहीं, एसएसपी ने कहा कि नामांकन के लिए आने वाली भीड़ को देखते हुए नामांकन स्थल और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए नामांकन स्थल के आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
-रिचीरिच कट, कबाडी मार्केट से कोई भी वाहन आइजी दफ्तर कट दून चौक की ओर नहीं आएगा। इस मार्ग पर वन-वे रहेगा।
-बुद्धा चौक से कोई भी वाहन दून चौक की ओर नहीं जाएगा। इस मार्ग पर भी वन वे व्यवस्था रहेगी।
-द्रोण होटल कट को भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। सभी वाहनों को तहसील चौक होते हुए भेजा जाएगा।
50 total views, 1 views today