प्रवासी श्रमिकों को दरभंगा से बांका ले जा रही एक बस ट्रक से टकराकर खाई में गिरी, मलबे में दबकर नौ की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 मई 2020, मंगलवार। बिहार में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। प्रवासी श्रमिकों को दरभंगा से बांका ले जा रही एक बस पाइप लदे ट्रक से टकरा गई। आमने-समाने की इस टक्कर में ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में भी करीब एक प्रवासी श्रमिक सवार थे। वे मलबे के नीचे दब गए हैं। राहत व बचाव कार्य के बीच नौ श्रमिकों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि, चार घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी श्रमिकों को दरभंगा से बांका ले जा रही बस एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। दुर्घटना भागलपुर के नवगछिया के अंभो चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर मंगलवार की सुबह हुई। दुर्घटना में नवगछिया की तरफ से मुजफ्फरपुर जा रहा पाइप लदा ट्रक सड़क किनारे खाई में गिर गया। उसके नीचे करीब एक दर्जन श्रमिक दब गए हैं। राहत व बचाव कार्य के बीच अभी तक नौ मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं।
लॉकडाउन के कारण देश में जहां-तहां फंसे श्रमिक किसी न किसी साधन से घर पहुंच रहे हैं। ट्रक पर भी प्रवासी श्रमिक थे, जो नवगछिया तेतरी जीरोमाइल के पास चढ़े थे। सभी बांका के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
69 total views, 1 views today