देश में कोरोना के मामले में हाल के दिनों में सबसे बड़ी गिरावट, पिछले चौबीस घंटों में 38704 नए मामले
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 नवम्बर 2020, मंगलवार, दिल्ली। पिछले चौबीस घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में हाल के दिनों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले चौबीस घंटों में 38,074 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जो इससे पहले दिन सामने आए 45,903 मामलों की तुलना में काफी कम हैं। इस दौरान दैनिक मौतों में भी गिरावट देखी गई है। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या 500 से कम रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,074 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोविड-19 के चलते इस दौरान 448 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 85,91,731 है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 79,59,406 है। पिछले 24 घंटे में 42,033 मरीज वायरस से संक्रमणमुक्त होकर अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार छह लाख से कम बनी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5,05,265 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 4,408 की कमी हुई है। वहीं, कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,27,059 है।
51 total views, 1 views today