‘बिग बॉस’ घरवालों के लिए भेजने वाले हैं लग्ज़री खाना, जिसे देख फिर से अपना सब्र खो देंगे घरवाले
आकाश ज्ञान वाटिका, २० जनवरी २०२१, बुधवार। ‘बिग बॉस हाउस’ में इस वक्त घरवाले एक मुश्किल परिस्थिती से जूझ रहे हैं। बिग बॉस ने सभी घरवालों को सज़ा दी है और उनका राशन छीन लिया है। इस वजह से घरवाले भूख से बुरी तरह तड़प रहे हैं और ‘बिग बॉस’ से खाना भिजवाने के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं। अब आज ‘बिग बॉस’ घरवालों के लिए लग्ज़री खाना भेजने वाले हैं, लेकिन इस खाने को देखकर घरवाले फिर से अपना सब्र खो देंगे जिस वजह से सभी के बीच छीना झपटी शुरू हो जाएगी।
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें बिग बॉस घरवालों को केक और कुछ फूट आइटम भिजवाते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि राहुल कहते हैं ‘भूख की वजह से दिमाग चलना बंद हो गया है’ तभी बिग बॉस की टीम के कुछ लोग घर के अंदर आकर खाना छोड़कर जाते हैं। इसके बाद घरवाले आपस में डिसाइड करते हैं कि किस तरह अंदर जाकर एक-एक कर के खाना खाना है। लेकिन जैसे की दरवाज़ा खुलता है वैसे ही सारे घरवाले अंदर जाते हैं।
वहीं निक्की तंबोली भी एक नियम तोड़कर अंदर आकर केक खाने लगती हैं जिसका हर कोई विरोध करता है, लेकिन निक्की नहीं मानती हैं। इस दौरान रुबीना भी निक्की डांटती दिखती हैं, लेकिन निक्की फिर केक नहीं छोड़ती हैं। दूसरी तरफ राखी सावंत और अर्शी ख़ान भी केक के लिए झगड़ती दिख रही हैं। अब ‘बिग बॉस’ घरवालों की इस बेसब्री की क्या सज़ा देंगे ये तो वक्त ही बताएगा।
91 total views, 1 views today