बंगाल में बड़ा हादसा – आपस में टकराई दो मालगाड़ियाँ, 8 बोगी बेपटरी-14 ट्रेनें रद्द
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 जून 2023, सोमवार, पश्चिम बंगाल। बांकुरा में ओंडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह दो मालगाडिय़ों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे दोनों मालगाडिय़ों के इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ है। यहां एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। हालांकि हादसे से रेलवे ट्रैक और मालगाडिय़ों को हुए भारी नुकसान पहुंचा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों खाली मालगाडिय़ां थीं। रेल हादसे से रेलवे के एडीआरए डिवीजन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। शुरुआती तौर पर हादसा सिग्नलिंग से जुड़ा लग रहा है। इसके कारण रूट का ट्रैफिक बाधित हो गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि एडीआरए डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। तीन का रूट बदला गया और 2 को कम समय के लिए निलंबित किया है।
186 total views, 1 views today