भवाली-नैनीताल-टांकी-किलबरी-पंगोट मोटर मार्ग में लो.नि.वि. द्वारा किया जायेगा नवीनीकरण कार्य, जानिए यातायात व्यवस्था
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 5 नवम्बर 2020, नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा भवाली-नैनीताल-टांकी-किलबरी-पंगोट मोटर मार्ग में नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता लोनिवि के अनुरोध पर जनहित में सड़क नवीनीकरण कार्य दौरान निर्धारित समय के लिए 12 नवम्बर तक यातायात प्रतिबन्धित करने की स्वीकृति दी है। नवीनीकरण कार्य हेतु भवाली-नैनीताल-टाॅकी-पंगोट मोटर मार्ग 12 नवम्बर तक पूर्वान्ह 10 बजे से 11 बजे तक, फिर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक, तत्पश्चात अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक तथा सांय 4 बजे से 5 बजे तक यातायात बन्द रहेगा।
जिलाधिकारी ने लोनिवि के अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे सड़क नवीनीकरण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए कार्य सम्पादित कराये जायें तथा मार्ग में दिशा सूचक एवं नोटिस बोर्ड लगाये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य करते समय सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाये और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वह सड़क नवीनीकरण कार्य में सहयोग करें ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके।
128 total views, 1 views today