उत्तराखण्डताज़ा खबरें
भवाली के रामगढ़ रोड़ तिराहे पर तीन फड़ आग लगने से हुए खाक, हजारों का हुआ नुकसान
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 9 दिसम्बर 2020, नैनीताल। जिला मुख्यालय के नजदीक भवाली नगर के रामगढ़ रोड़ तिराहे पर आज सुबह लगभग 4:00 बजे तीन फड़ों में आग लग गई। स्थानीय निवासियों ने व्यापारियों को आग लगने की सूचना दी। लोगों के पहुँचने तक फड़ पूरी तरह जल चुके थे। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन दुकानें तब तक जलकर खाक हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ तिराहे चुंगी में बुधवार सुबह 4:00 बजे तीन फड़ों में आग धधक उठी। फड़ मनोज गौतम, दानिश, और चन्दू के हैं। जिसमें दो फड़ो में मीट की दुकानें व एक फड़ में मोची की दुकानथी। तीनों दुकानों में हजारों का नुकसान हुआ है। अभी तक (खबर लिखे जाने तक) घटना की वजह का कोई पता नहीं लग पाया है।
70 total views, 1 views today