मा० मुख्यमंत्री, सांसद अजय भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया भीमताल कार्निवाल का शुभारम्भ
आकाश ज्ञान वाटिका, नैनीताल, दिसम्बर 2019 (सूचना)। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10 बजे भीमताल पहुँचे। मा० मुख्यमंत्री, सांसद अजय भट्ट, विधायक राम सिंह कैडा, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र चैनोतिया, मेयर डा० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा भीमताल कार्निवाल का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। मा० मुख्यमंत्री ने कार्निवाल में लगे स्टाॅलों व पुष्प प्रर्दशनी का निरीक्षण करते हुये सरहाना की। मुख्यमंत्री ने भीमताल में बेडमिटन हाॅल, विकास भवन में हैलीपेड व कैंचुली देवी मन्दिर के निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कार्निवाल परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्निवाल आयोजित हेतु बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्निवाल व सांस्कृतिक मेलों के आयोजन से एक ओर जहाँ पर्यटन को बढ़वा मिलता है वही हमारी सांस्कृतिक विरासतों को संजोयने व आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मांउटेनियरिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाईडिंग, माउटने केम्पिंग, बाईकिंग आदि की अपार सम्भावनांए हैं, जिसे सरकार द्वारा आगे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा व प्रदेश कि आय में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार हैली सेवाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पुराने पर्यटन स्थलों की क्षमता लगभग पूर्ण हो गई है इसलिए पुराने पर्यटक स्थलों पर पर्यटक के दबाव को कम करने के लिए हमें नये पर्यटन स्थल विकसित करने होंगे इसके तहत 13 जनपदो में 13 नये टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किये जा रहे हैं। पर्यटक को नैनीताल, मंसूरी, चकराता, लैन्स डाउन, रानीखेत से निकाल कर राज्य के दूसरे क्षेत्रों में ले जाने के लिए थीम आधारित पर्यटक स्थल विकसति किये जा रहे हैं, ताकि पर्यटक नये पर्यटक स्थल का रूख कर सकें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र विकसित होंगे व रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़वा देने व ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए होमस्टे योजना चलायी जा रही है। जिससे हमारी संस्कृति के साथ ही हमारे व्यजंनो का लाभ पर्यटक उठा सकें सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमान्त ब्लाकों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सीमान्त योजना शीघ्र प्रारम्भ कि जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, निरासित बुर्जगों के लिए समाज कल्याण की पेंशन बढ़ोत्तरी की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपदों में ग्रोथ सेन्टर विकसित किये जा रहे हैं जिससे स्थानीय उत्पाद में वृद्धि होगी तथा ब्राॅडिग व विपणन कार्य को प्रोत्साहन मिलेगा।
क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कार्निवाल आयोजन समिति को बधाई देते हुये कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सास्कृति को बढ़ावा देते हैं तथा संस्कृति को संजोहने व सांस्कृतिक विरासद को आगे बढ़ाने में सहायक होते हैं उन्होंने कहा कि भीमताल में पाकिंग व सौन्दर्यकरण के कार्य किये जायेंगे। विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी । केन्द्र व प्रदेश सरकार मिलकर विकास कार्य व जनता की सेवा करेंगी।
क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैडा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये मा० मुख्यमंत्री से दो दर्जन से अधिक क्षेत्र की सम्स्यायें रखते हुये उनके समाधान की मांग रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री से भीमताल में पाार्किंग, आधुनिक शौचालय व रोडवेज स्टेशन बनाने का अनुरोध किया।
कार्निवाल में मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट, जिला सहकारी बैक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, मीडिया सलाकार मुख्यमंत्री रमेश भट्ट, जन सम्पर्क अधिकारी मुख्यमंत्री विजय बिष्ट, ब्लाक प्रमुख डा० हरीश बिष्ट, तरूण बंसल, भावना मेहरा, मनोज साह, सचिन साह, देवेन्द्र ढेला, सुनीता पाण्डे, सचिव नितिन राणा, नितेश बिष्ट, पूरन जोशी, प्रदीप पाठक, जितेन्द्र बिष्ट, राजेश नेगी, एमसी पन्त, सौरभ रौतेला, निर्मल नेगी सहित आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला, डीआईजी जगत राम जोशी, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरि० पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, केएमवीएन एमडी रोहित मीणा सहित अनेक गणमान्य, अधिकारी, क्षेत्रीय जनता, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
274 total views, 1 views today