भावना पांडे ने कहा- ‘CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन की खबर ने भीतर तक झकझोर दिया’
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 दिसम्बर 2021, बुधवार, देहरादून। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत की मौत हो गई। वायु सेना ने इसकी पुष्टि की है। इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत और 11 अन्य लोग शामिल हैं। वायु सेना ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।”
इस दर्दनाक हादसे के शिकार हुए सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत एवँ अन्य 11 लोगों के निधन पर जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने शोक व्यक्त करते हुए सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
अपने शोक संदेश में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका जी के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। इस हादसे की खबर ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है। देश ने अपने सबसे वीर सपूतों में से एक को खो दिया है उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवँ दुःख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को कष्ट सहने का साहस प्रदान करें।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड निवासी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत एवँ उनकी धर्मपत्नी मधुलिका जी के अचानक यूँ चले जाने से हम सभी उत्तराखंडवासी सदमे में हैं। भावना पांडे ने कहा कि बिपिन रावत का उत्तराखंड से विशेष लगाव था, अक्सर वे देवभूमि आया करते थे। उन्होंने देश की रक्षा एवँ देशहित के लिए अनेकों महान कार्य किये हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। देश के प्रति उनके योगदान को प्रत्येक भारतवासी युगों-युगों तक याद रखेगा।
170 total views, 1 views today