इगास-बग्वाल पर्व को लेकर भावना पांडे ने सरकार से किया सवाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 नवम्बर 2021, सोमवार, देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष, प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने देहरादून के शहीद स्मारक पर मौजूद आंदोलनकारियों और महिलाओं के साथ “इगास बग्वाल” पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडेय ने सभी को “इगास बग्वाल” के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इगास पर्व उत्तराखंड का पारंपरिक त्योहार है। इस बार सरकार ने इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया कि इगास पर हर साल अवकाश होगा या नहीं।
उन्होंने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य सरकार छठ पूजा के त्योहार पर हर साल अवकाश रख सकती है, तो पहाड़ की परंपरा के प्रतीक इगास पर क्यों नही? भावना पांडे ने कहा कि सरकारें आएंगी और जाएंगी लेकिन पहाड़ और पहाड़ की संस्कृति हमेशा जीवित रहनी चाहिए। पहाड़ की संस्कृति को बचाने के लिए आम जन के साथ ही राजनीतिक दलों को भी आगे आना चाहिए।
उन्होंने बड़ा वायदा करते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में जनता कैबिनेट पार्टी की सरकार बनी तो वे सबसे पहले पहाड़ की संस्कृति को बचाने के प्रयास करेंगी। साथ ही युवा, महिलाओं और राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने की कोशिश करेंगी।
भावना पांडेय ने कहा कि हमारे सपनों के उत्तराखंड को पाने का ख्वाब तभी साकार होगा जब राजनीतिक दल 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जेसीपी अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारेगी।
उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं एवं युवाओं से एकजुट होकर जनता कैबिनेट से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही राज्य की जागरूकता जनता से निवेदन किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में अन्य विकल्प के रूप में जनता कैबिनेट पार्टी को ही चुनें।
179 total views, 1 views today